Doordrishti News Logo

वीसी के माध्यम स्टेक होल्डर्स के साथ बजट पूर्व चर्चा बैठक

जोधपुर,राज्य सरकार के वर्ष 2022- 23 के बजट में जनजाति वर्ग एवं जनजाति क्षेत्र के विकास से संबंधित बिन्दुओं को शामिल करने के लिए वीसी के माध्यम से संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाशचन्द्र मीना की अध्यक्षता में वित्त विभाग से संभागीय स्तर पर स्टेक होल्डर्स के साथ बजट पूर्व चर्चा बैठक आयोजित हुई।

अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ) जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, (माडा) जोधपुर रेणु सैनी ने बताया कि वीसी में संभागीय आयुक्त जोधपुर ने संभाग के समस्त जिलों से उपस्थित जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी,कृषि, राजीविका एवं कौशल विकास विभाग से आए अधिकारियों के साथ  चर्चा की।

इन पर हुई चर्चा 

जनजाति समुदाय के उत्थान एवं विकास के लिए आवासीय विद्यालयों, खेल छात्रावास,आश्रम छात्रावास, नवीन माँ बाड़ी केन्द्रों के निर्माण,खेल मैदान, कौशल विकास प्रशिक्षण के नए केन्द्रों के प्रस्ताव,कृषि विभाग द्वारा मिनीकिट्स वितरण आदि पर चर्चा की गई तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: