जोधपुर, शहर की प्रतापनगर पुलिस ने जनवरी माह में लंबे समय से फरार चल रहे 95 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों तक पहुंचाया।एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया गया। जिस पर जालोन, यूपी निवासी सत्येंद्र सिंह जो लंबे समय से वांछित था, जिसका टीम द्वारा पता लगाया गया। उसे कायलाना की पहाड़ी इलाके से दस्तयाब किया गया। धोखाधड़ी के तीन मामलों में वांछित शॉपिंग सेंटर निवासी अनुज जांगिड़ के स्थाई वारंटों का निस्तारण किया गया। थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि इसी प्रकार नारनाडी निवासी भागीरथ सिंह राजपुरोहित जोकि लंबे समय से अपना निवास स्थान छोड़क़र ट्रक चालक के रूप में राज्य से बाहर काम करने लगा था। जिसे ट्रांसपोर्ट नगर, बासनी से दस्तयाब किया गया। साल 2007 से स्थाई वारंटी जोजियाली निवासी रूघदास वैष्णव जो अपना निवास स्थान बदलकर अलग-अलग किराए के मकानों में रह रहा था। उसे गिरफ्तार किया गया। विशेष टीम द्वारा पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, अहमदाबाद जाकर मजदूरी व इंश्योरेंस कंपनी वाले बनकर वारंटियों की तलाश की गई, जिस पर कुल 95 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन वारंटियों में से अधिकांश वारंटी धोखाधड़ी, लूट, चोरी, फायरिंग व जानलेवा हमलों के मामलों के वांछित थे। इन अपराधियों को पकड़ऩे में हैड कांस्टेबल दलपत राम व ओमाराम, कांस्टेबल सेणीदान, हरिराम, पूनाराम, हनुमानराम व संतराम शामिल थे।