प्रदीप कुमार मीणा को पीएचडी की उपाधि
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रदीप कुमार मीणा को पीएचडी की उपाधि।एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के सहायक आचार्य प्रदीप कुमार मीणा को विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
उन्होंने अपना शोध कार्य प्रोफेसर मिलिंद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में पूरा किया। उनके शोध प्रबंध का शीर्षक “Study on Sustainable Practices in Manufacturing” (निर्माण क्षेत्र में सतत प्रथाओं पर अध्ययन)है।
अपने शोध कार्य में प्रदीप कुमार ने मेटल इंडस्ट्री में सततता (Sustainability) से जुड़ी प्रक्रियाओं और व्यवहारों पर गहन अध्ययन किया है। उनका अनुसंधान भारतीय धातु उद्योग में पर्यावरण अनुकूल और सर्कुलर इकोनॉमी आधारित उत्पादन पद्धतियों को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है।
वर्तमान में प्रदीप कुमार एमबीएम विश्वविद्यालय,जोधपुर में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) में इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। पूर्व में इन्होनें स्नातकोत्तर की उपाधि एमएनआईटी जयपुर से प्राप्त की है।
उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धि पर कुलगुरु प्रो अजय कुमार शर्मा, विश्वविद्यालय समुदाय,सहयोगियों और परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
