23 लाख का डोडा पोस्त और अफीम का दूध बरामद
- मादक पदार्थों की धरपकड़
- दो गाडिय़ों में लादा गया माल
- 121 किलो अवैध डोडा पोस्त और 924 ग्राम अफीम का दूध मिला
- दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),23 लाख का डोडा पोस्त और अफीम का दूध बरामद। कमिश्रेट की जिला पश्चिम पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम की कड़ी में बुधवार को दो थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 23 लाख का मादक पदार्थ जब्त किया है। दो गाडिय़ों को भी जब्त किया गया। गाडिय़ों में 121 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त और 924 ग्राम अफीम का दूध मिला है।
इसे भी पढ़िए – पाबू मगरा क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त मशीन ज़ब्त
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा के सुपरविजन में विवेक विहार और झंवर पुलिस के साथ डीएसटी पश्चिम ने यह कार्रवाई की। डीएसटी टीम पश्चिम के हैड कांस्टेबल ओमाराम की सूचना के अनुसार किया सेल्टोस गाड़ी जो अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त है तथा भारी मात्रा में मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए जोधपुर शहर की तरफ आ रही है।
इस पर डीएसटी प्रभारी पिंटू कुमार उनि मय जाब्ता कांस्टेबल सुनिल कुमार,भगाराम,देवेन्द्र पटेल,गंगा सिहं ने जोधपुर-पाली हाईवे पर गश्त करते हुए संदिग्ध वाहनों की तलाशी व हाइवे पर नाकाबंदी शुरू की। विवेक विहार की टीम ने भी थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में हाइवे पर नाकाबंदी शुरू की।
पाली रोड पर पाली की तरफ से एक तेज रफ्तार संदिग्ध गाड़ी आई जिसे रुकने का इशारा करने पर वाहन में सवार बदमाशों द्वारा नाकाबंदी तोडते हुए गाड़ी को भगा ले गए। पुलिस जाब्ते द्वारा की गई नाकाबंदी में गाड़ी गिर गयी। बदमाशों ने गाड़ी को बीच सड़क से वापस यू टर्न लेने का प्रयास किया परन्तु पीछा कर रही पुलिस जीप व नाकाबंदी के बीच में फंसने से उक्त वाहन में सवार बदमाशों द्वारा गाड़ी को सडक किनारे बंद करके अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गाड़ी से 121 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया।
झंवर थाना पुलिस की कार्रवाई
इसी तरह झंवर थानाधिकारी बंशीलाल मय टीम धवा पहुंची तब सूचना मिली कि रणजीत सिंह पुत्र जीवण सिंह और शैलेन्द्र सिंह पुत्र जीवण सिंह जो गांव मोड़ी जावद जिला नीमच एमपी के रहने वाले है। जो मारवाड़ में अफीम का दूध सप्लाई करने आते रहते है। जो आज धवा के आप पास गांव में अफीम का दूध सप्लाई करने जाएंगे। इस पर पुलिस ने सेवाला रोड पर नाकाबंदी की।
बाद में उनकी गाड़ी को रुकवा कर चेक किया गया तो उसमें एक थैली में 448 ग्राम व दूसरी में 476 ग्राम अफीम का दूध मिला। कुल 924 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस की टीम में एएसआई भीमसिंह,गजेंद्र कुमार,कांस्टेबल लक्ष्मणराम, हीराराम,विक्रमसिंह, अमरसिंह एवं हरकेश शामिल थे।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।