Polytechnic college jodhpur
Polytechnic college jodhpur : जोधपुर,राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में एमएसएमई जयपुर द्वारा फाइनल के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमे एमएसएमई की ओर से तरूण भटनागर व संजय मीणा सहायक निदेशक,जिला उद्योग केंद्र से एसएल पालीवाल डीआईओ नाबार्ड से मनीष मंडा डि.प्रबंधक, उद्योगपति अनुराग लोहिया,संयुक्त सचिव-जोधपुर औद्योगिक संघ, निर्यात विशेषज्ञ रहीस अहमद निदेशक जोधपुर निर्यात और आयात संस्थान ने छात्रो के साथ अपने अनुभव साझा किए तथा अपना स्वयं का वेंचर शुरू करने के टिप्स देकर उत्साहित किया।
ये भी पढ़ें- Jodhpur Police : रात दस बजे बाजार बंद करने की तैयारी में पुलिस
कार्यक्रम के शुरूआत में विभागाध्यक्ष डॉ अजय माथुर,रवि माथुर,चन्द्रेश शर्मा,जीएस राठोड़ एवं प्रवक्तागणो ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन टीआर राठोड़ ने किया। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया।(Polytechnic college jodhpur)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews