पर्यटन स्थलों पर पुलिस का मनमोहक बैण्ड वादन
पर्यटकों ने लिया मधुर धुनों का आनंद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पर्यटन स्थलों पर पुलिस का मनमोहक बैण्ड वादन।पुलिस आयुक्तालय की बैण्ड ने पर्यटकों को अपनी मधुर धुनों से मोहित कर दिया। पर्यटन स्थलों पर पुलिस बैण्ड की प्रस्तुति देखकर पर्यटक अभिभूत हो गए। नव वर्ष के शुभ अवसर पर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा शहर की सांस्कृतिक एवं पर्यटन पहचान को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की गई। इस क्रम में जोधपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पुलिस बैंड द्वारा भव्य एवं मनमोहक बैंड वादन का आयोजन किया गया।
एडीसीपी मुख्यालय के सुनील के. पंवार ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार,पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पुलिस बैंड द्वारा भव्य एवं मनमोहक बैंड वादन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान देश-विदेश से आए पर्यटकों ने पुलिस बैंड की मधुर एवं सुमधुर धुनों का भरपूर आनंद लिया। पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोकगीतों,पारंपरिक धुनों तथा देशभक्ति गीतों ने पर्यटन स्थलों के वातावरण को उत्सवमय एवं उल्लासपूर्ण बना दिया। बैंड वादन के दौरान पर्यटक भावविभोर होकर तालियों के साथ झूमते नजर आए तथा कई पर्यटकों ने इस यादगार पल को अपने कैमरों में भी कैद किया।
256 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग 91 चालकों का राजकोप एप पर फोटो मिलान
पर्यटकों पसंद आई जोधपुर पुलिस की बैण्ड वादन
पुलिस बैंड के कलाकारों द्वारा अनुशासित,सुसंयोजित एवं उत्कृष्ट प्रस्तुति ने उपस्थित पर्यटकों का मन मोह लिया। पर्यटकों ने इस अभिनव पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जोधपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा इसे नव वर्ष की एक यादगार शुरुआत बताया।
पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण देना उद्देश्य
एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार के अनुसार इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव वर्ष के अवसर पर जोधपुर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण एवं सुखद वातावरण प्रदान करना, पुलिस एवं आमजन के मध्य विश्वास, अपनत्व एवं सकारात्मक संवाद को और अधिक मजबूत करना रहा। जोधपुर पुलिस द्वारा किए गए इस सांस्कृतिक आयोजन से न केवल पर्यटन को प्रोत्साहन मिला,बल्कि राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति और देशभक्ति की भावना का भी प्रभावी संदेश जन-जन तक पहुँचा।
