जोधपुर, शहर में निरंतर बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच शहर की क़ानून एवं न्याय व्यवस्था मुस्तैदी से संभाल रहे पुलिसकर्मी पीडि़त मानवता की पुकार पर ब्लड बैंक में भी मोर्चा संभाल रहे हैं। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि शहर में प्लाज़्मा डोनेशन जनचेतना की मुहिम चलाई जा रही है।
पुलिस लाइन के हवलदार मेजर शिवलाल विरठ एवं विनोद आचार्य की प्रेरणा तथा संचित निरीक्षक ईश्वरचंद पारीक के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक हिमांशु शर्मा, हेड कांस्टेबल देवाराम पटेल व कांस्टेबल दीपक कुमार ने मथुरादास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन किया।
जेबीडी समूह के मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोरोना से जंग जीते हुए 28 दिन हो चुके हों और 3 महीने से ज़्यादा न हुए हों अथवा जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाए 14 दिन हो चुके हों ऐसे सभी व्यक्ति कोरोना पीड़ीत मानवता सेवार्थ अपना प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए जोधपुर ब्लड डोनर्स की वेबसाइट अथवा मोबाइल नो. 9571002000 पर संपर्क कर सकते हैं। मथुरादास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक लैब तकनीशियन मोहम्मद तौसीफ़, राजेन्द्र चौधरी, सुशील हर्ष, हनवंत एवं निखिल ने प्लाज़्मा डोनेशन की प्रक्रिया को सफ़लतापूर्वक संचालित किया।