छह निरीक्षक का थाना अदला बदली, लाइन के तीन निरीक्षकों को थानों में पोस्टिंग

जोधपुर, पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर छह पुलिस निरीक्षकों के थानों की अदला बदली की। पुलिस लाइन में तैनात तीन पुलिस निरीक्षकों को थानों में पोस्टिंग दी गई है।

पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई ने बताया कि लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका को थानाधिकारी प्रतापनगर, सोमकरण को प्रतापनगर से थाना सरदारपुरा, खांडाफलसा थानाधिकारी सुनील चारण को भगत की कोठी, मूलसिंह को पुलिस लाइन से खांडा फलसा, एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव को पुलिस लाइन, भगत की कोठी थानाधिकारी प्रदीप शर्मा को पुलिस लाइन, पुलिस लाइन से ईश्वर पारिक को थानाधिकारी लूणी, सरदारपुरा थानाधिकारी दिनेश लखावत को संचित निरीक्षक पुलिस लाइन एवं पुलिस लाइन से रमेंद्र सिंह हाडा को एयरपोर्ट थाना में लगाया गया है। सभी निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews