कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीतरी शहर में पुलिस का रूट मार्च
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीतरी शहर में पुलिस का रूट मार्च। शहर में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को पुलिस ने भीतरी शहर में रूट मार्च किया।पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीतरी शहर में रूट मार्च किया गया।
यह भी पढ़िए – सीसुबल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक का सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा
महिला अपराध अनुसंधान सेल के एडीसीपी सुनील कुमार पंवार जिला पश्चिम के नेतृत्व में 256अधिकारियों व जवानों को ब्रीफ कर रूट मार्च निकाला गया।आमजन में विश्वास,अपराधियों में भय एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोधपुर पुलिस का रूट मार्च पुलिस लाईन से रवाना होकर खास बाग तिराहा से नई सडक़ होते हुए घंटाघर से हेरिटेज क्षेत्र भीतरी शहर के अंदर से होते हुए त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट,चांदसा तकिया मार्केट,पुरी तिराह से होते हुए नई सडक़ से पुन: पुलिस लाइन में पहुंच कर रूट मार्च का समापन किया गया।
आमजन में विश्वास बना रहे
पुलिस आयुक्तालय के क्षेत्राधिकार में रूट मार्च निकाल कर आमजन में विश्वास,अपराधियों में भय तथा आपसी भाईचारा, सामाजिक सौहार्द एवं शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने के लिए जन संदेश दिया गया। आमजन को सतर्क,सजग एवं जागरूक करने के लिए समय-समय पर रूट मार्च निकाले जाएंगे।
अनैतिक गतिविधियों के लिए यहां करें सूचित
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह की आमजन से अपील-आपके आस- पास क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी,अनैतिक,अवैध शराब/मादक पदार्थ बिक्री व संदिग्ध व्यक्ति आदि की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100/112 व वाट्सएप नंबर 9530440800 पर सूचित करें।