होली व शबे बारात के मद्देनजर प्रतापनगर वृत में पुलिस का रूट मार्च
- सवा घंटे में पुलिस ने 11.5 किलोमीटर नापा रास्ता
- वृत के तीन थानाधिकारियों के साथ रूट मार्च
- कानून व शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने शुरू किया पैदल मार्च
जोधपुर,शहर में आगामी दिनों में त्योहारी सीजन के चलते पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तरफ से रूट मार्च आरंभ किया गया है।
सोमवार की शाम को पुलिस की तरफ प्रतापनगर वृत में रूट मार्च निकाला गया। कई भागों में पुलिस पैदल मार्च किया। पुलिस ने सवा घंटे में तीन थाना क्षेत्र के साढ़े 11 किलोमीटर तक रूट मार्च किया। शाम सवा छह बजे से शुरू हुआ रूट मार्च शाम साढ़ेे सात बजे के आसपास खत्म हुआ।
आगामी 17-18 मार्च को होली का पर्व रहेगा। इसके बाद शहर में बारावफात की धूम रहेगी। ऐसे में त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के साथ कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए प्रतापनगर वृत की एसीपी प्रेमधणदे के नेतृत्व में पुलिस ने सूरसागर इलाके में रूट मार्च शुरू किया। थाना हलके के विभिन्न भागों में पुलिस ने रूट मार्च निकाला और आमजन से शांति की अपील की। थानाधिकारी गौतम डोटासरा सहित पुलिस के जवानों ने शाम को हलका क्षेत्र में रॉयल्टी नाका से रूट मार्च को शुरू करते हुए विभिन्न मार्गों से निकले।
एसीपी प्रेम धणदे ने बताया कि रूट मार्च मेें प्रताप नगर थानाधिकारी सोमकरण,देव नगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी,सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा सहित पुलिस के कई जवान शामिल हुए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews