- महिला गिरफ्तार
- 15.53 लाख बरामद
जोधपुर, शहर के शास्त्रीनगर थाना इलाके की मिल्कमैन कॉलोनी में गुरूवार को अपराधा शाखा की स्पेशल टीम ने एक रहवासी मकान पर छापा मारा। जहां पर शास्त्रीनगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें मकान से टीम ने 144 किलो डोडापोस्त व 2.190 किलोग्राम अफीम का दूध सहित 15 लाख 53,800 रुपए बरामद किए। मकान से एक महिला को भी गिरफ्तार किया। कार्रवाई आठ घंटे तक चली। लेकिन छापेमारी से पहले ही मकान का मालिक व महिला का बेटा फरार हो गए थे।
महिला से देर रात तक शास्त्रीनगर थाने में पूछताछ चलती रही, उसका पति व बेटे की तलाश जारी रही। डीसीपी (अपराध) राजकुमार चौधरी के दिशा निर्देशन में स्पेशल टीम की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें स्पेशल टीम ने एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद व शास्त्रीनगर थानाप्रभारी पंकजराज माथुर सहित अन्य पुलिस जाब्ता के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़े :- मेहमूद हत्याकांड में दो बदमाश गिरफ्तार
जिसमें श्यामबालानी मार्ग, मिल्क मैन कॉलोनी निवासी सोनाराम पुत्र ओमाराम विश्नोई के मकान में दबिश दी। यहां पर तलाशी के दौरान पुलिस की टीम को अलग-अलग जगह कुल 144 किलो अवैध डोडा-पोस्त व 2.190 किलोग्राम अफीम का दूध और करीब 15 लाख 53 हजार 800 रुपए बरामद किए गए। मकान से पुलिस की टीम ने शांतिदेवी पत्नी सोनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया।
इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम
सीएसटी टीम के प्रभारी अनिल कुमार यादव, हैड कांस्टेबल गंगासिंह, कांस्टेबल इमरान, थानाराम, तेजाराम, शेतानराम, रामनिवास की अहम भूमिका रही।