थानाधिकारी पर जबरन रेस्टोरेंट से उठाकर ले जाने और झूठा शराब का प्रकरण बनाने का आरोप
- माता का थान पुलिस
- रेस्टोरेंट से खुद बाइक पर बैठकर थाने ले गए
- सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल
जोधपुर(डीडीन्यूज), थानाधिकारी पर जबरन रेस्टोरेंट से उठाकर ले जाने और झूठा शराब का प्रकरण बनाने का आरोप। शहर की माता का थान पुलिस ने रात को एक युवक पर बिना वजह कहर बरपाया। रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों संग बैठे युवक को वहां पहुंची पुलिस जबरन थाने ले गई और शराब पीने का केस बना दिया। युवक का आरोप है कि थानाधिकारी खुद उसकी बाइक पर बैठे और गाड़ी को थाने लेकर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें – मिनी मैराथन से दिया नशे से दूर रहने का संदेश
यहां उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया। पुलिस ने उसका शराब पीकर वाहन चलाने एवं मोबाइल पर बात करने का चालान बना दिया। जबकि हकीकत कुछ और ही है। सारी घटना को लेकर सीसीटीवी फुुटेज और वीडियो वायल हुआ है। घटना की जानकारी के बारे में जब थानाधिकारी को दो तीन बार कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
महामंदिर के एक युवक ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि वह कल रात मेरे मित्र अपने कुछ साथियों के साथ एक रेस्टोरेंट-बार में बैठकर शांति से हल्का-फुल्का रिफ्रेशमेंट ले रहा था। वह अपनी सीट पर बैठा था,किसी गाड़ी को चला ही नहीं रहा था।
तब माता का थान थाना प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। बिना किसी वैध कारण मेरे मित्र को उठने को कहा,उसकी जेब की तलाशी ली और उसकी बाइक की चाबी जबरदस्ती ले ली।पुलिस कर्मी खुद उसकी बाइक पर बैठे और उसे थाने ले गए। वहां पहुंचकर उस पर ड्रिंक एंड ड्राइव का झूठा चालान और झूठा केस बना दिया, जो पूरी तरह से गैरकानूनी और अन्यायपूर्ण है।
पुलिसकर्मी खुद उसकी बाइक चलाकर ले गए। जहां पर थाने में उसके साथ गलत बर्ताव भी किया गया और मानसिक दबाव बनाया गया। मामले में जब माता का थान थानाधिकारी भंवसिंह जाखड़ को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।