साइबर ठगी
जोधपुर, कमिश्नरेट के खांडाफलसा थाने में तैनात कांस्टेबल सुरेश विश्नोई ने एक बार फिर साइबर ठगी की वारदात में बैंक खाते से निकली राशि को रिफंड करवाया। विश्नोई ने इस बार राजसमंद के एक व्यक्ति के साथ हुई ठगी को ट्रेस आउट करते हुए 88 हजार 742 रुपए पुन: रिफंड करवाए। पुलिस के अनुसार जिला राजसमंद के पुलिस थाना खमनोर के शिशोदा कला निवासी सुरेश चन्द्र गाडोलिया ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसने अपने आपको फोन पे कस्टमर केयर से बात करना व पीडि़त के 5000 रूपये का ऑफर आना बताया। जिस पर पीडि़त द्वारा उसकी बातों में आकर उसके मोबाईल पर लिंक भेजने व उसको ओपन करने पर उसके खाते से अलग-अलग कुल 88,742 रूपये निकाल लिए।
जिस पर कुछ समय बाद पीडि़त को रूपये निकल जाने की जानकारी मिली। जिस पर वो सम्बंधित बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त कर थाना खमनोर पर पहुंचा। जहां पर थानाधिकारी नवलकिशोर ने खांडा फलसा थाने में लगे कांस्टेबल सुरेश विश्नोई से संपर्क किया और ठगी की पूरी डिटेल दी। जिस पर सुरेश विश्नोई ने कानि तथा साइबर सैल राजसमंद के कांस्टेबल इन्द्र चन्द को साथ लेते हुए ठगी का बारीकी से तकनीकी विश्लेषण किया। ट्रांजेक्शन की पहचान कर ट्रेस आउट कर पीडि़त के खाते में कुल 88,742 रूपये पुन: रिफण्ड करवाए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews