Doordrishti News Logo

नर्ववर्ष को लेकर पुलिस का पांच बत्ती सर्किल से मंडोर तक वाहनों पर रूट मार्च

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नर्ववर्ष को लेकर पुलिस का पांच बत्ती सर्किल से मंडोर तक वाहनों पर रूट मार्च। नववर्ष को देखते हुए पुलिस का रूट मार्च मंगलवार को भी जारी रहा। पुलिस ने पांच बत्ती सर्किल से मंडोर तक वाहनों पर रूट मार्च निकाला।

केंद्रीय बजट के संबंध में सुझाव मांगे

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश पर डीसीपी पूर्व पीडी नित्या, डीसीपी मुख्यालय शहीन सी, एडीसीपी वीरेंद्र सिंह,सुनील के. पंवार,एसीपी पूर्व प्रतीक सिंह की देखरेख में पांच बत्ती चौराहा पर समस्त पुलिस जाब्ते को ब्रीफ कर रवाना किया गया।

रूट मार्च रवाना होकर भाटी चौराहा, सर्किट हाउस सर्किल, पावटासर्किल, महामंदिर चौराहा,कृषि मंडी तिराहा, किशोर बाग तिराहा,बालसमंद तिराहा होते हुए मंडोर सर्किल पर संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से पूरे रूट की निगरानी की गई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।