दिवाली पर पुलिस कमिश्नरेट में बढ़ाई चौकसी

हथियारों के साथ क्यूआरटी के कमांडो और पुलिस के जवान कर रहे गश्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),दिवाली पर पुलिस कमिश्नरेट में बढ़ाई चौकसी। दीपावली पर्व पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्ररेट में चौकसी बढ़ा दी गई है। कमिश्नरेट जोधपुर में अब सेना की तर्ज पर ओपन मिनी ट्रक में एके-47 राइफल व पप एक्शन गन के साथ क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) के कमाण्डो और पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं।

निजी बस पलटी दो बच्चियों की मौत,एक का सिर धड़ से अलग 28 से अधिक यात्री घायल

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के आदेश पर क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है। एके-47 राइफल व पप एक्शन गन के साथ पुलिस लाइन से जवान व क्यूआरटी के कमाण्डो तैनात किए गए हैं। क्यूआरटी गश्त के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नाजिम अली को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एके-47 राइफल व पप एक्शन गन लिए पुलिस के जवान शहर में गश्त कर रहे है। क्यूआरटी प्रतिदिन तीन पारियों में गश्त कर रही है।