पुलिस ने किया तस्करों का पीछा चोरी की कार में मिला 72.310 किग्रा अवैध डोडापोस्त

  • पाली में पकड़ा गया पांच क्विटंल डोडा और 15 किलो अफीम
  • दो क्रेटा कार में सवार तस्कर पाली की तरफ भागे
  • टायर ब्रस्ट करने का भी किया प्रयास
  • फिल्मी स्टाइल में तस्कर फरार
  • एक गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),पुलिस ने किया तस्करों का पीछा चोरी की कार में मिला 72.310 किग्रा अवैध डोडा पोस्त। कमिश्नरेट के जिला पूर्व की डांगियावास पुलिस ने तस्करों की धरपकड़ के लिए कारों का पीछा किया। दो क्रेटा कार पाली की तरफ भाग गई और तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने एक कार को जब्त कर उसमें 72.310 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया। कार चोरी की निकली है और तस्कर भी पुलिस के हाथ लगा है।

इसे भी पढ़ें – वरिष्ठ अध्यापक के साथ छात्र के पिता ने की मारपीट

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए दिए गए विशेष निर्देशों की पालना में विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत एडीसीपी पूर्व विरेन्द्रसिंह राठौड़,एसीपी मंडोर नगेन्द्र कुमार के निकट सुपरविजन में प्रोबेशनर आईपीएस एवं डांगियावास थानाधिकारी आशिमा वासवानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करके अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालें लोगों के खिलाफ तकनिकी डाटाबैस तथा आसूचना संकलित कर थाना हल्का क्षेत्र में संघन गश्त व आसूचना संकलित की।

नाकाबंदी जरिये खास मुखबिर से सूचना मिली कि एक हुण्डाई कम्पनी की आई-20 में एक व्यक्ति सवार है जो अभी बिरामी की तरफ आ रहा है,जिस पर आशिमा वासवानी आईपीएस (प्रो.) थानाधिकारी मय जाब्ता ने तुरन्त बिरामी से खेजड़ली चौराहा की तरफ जानी वाली सडक़ पर रात्रि में नाकाबन्दी शुरू की। तब वह आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस जाब्ता ने रुकने का इशारा किया मगर आई-20 गाड़ी का चालक पुलिस जाब्ता को देखकर गाड़ी को और तेज गति से भगाई मगर आगे पुलिस की गाड़ी व पुलिस की विशेष नाकाबन्दी देखकर अपनी गाड़ी को पुन: कच्चे रास्ते से मोडक़र भागने कि कोशिश करने लगा।

तीन क्रेटा गाडिय़ां और आ गई
तभी पीछे से दूसरी पुलिस की गाड़ी से आई-20 गाड़ी का रास्ता अवरूद्ध कर गाड़ी को मौके पर ही रोककर घेराबन्दी कर दस्तयाब की। इतने में इसी रास्ते से एक के पीछे एक तीन क्रेटा गाडिय़ाँ तेज गति से आती हुई दिखाई दी तो पुलिस जाब्ता ने तुरन्त तत्परता दिखाते हुए क्रेटा कारो के अत्याधुनिक उपकरण से टायर ब्रस्ट करने की कोशिश की,मगर क्रेटा कार के चालकों ने फिल्मी स्टाइल से गाड़ीयाँ तेज गति से भगाई तब पुलिस जाब्ता ने अपने आपको सुरक्षित रखते हुए पुलिस थाना डांगियावास की टीम ने तीनों क्रेटा गाड़ीयों का पीछा करना शुरू किया।

कच्चे रास्ते से उतर कर भागे,क्रेटा गाडिय़ों में मिला 5 क्विटंल डोडा पोस्त और 15 किलो अफीम 
एक क्रेटा कार पुलिस थाना लूणी के थाना हल्का एरिया में कच्चे रास्ते में उतार कर मौके से भाग गए। जिस पर पुलिस थाना लुणी को सूचित कर क्रेटा कार को दस्तयाब करवाया गया तथा दो क्रेटा कारों का निरन्तर पीछा रखा तो कार भी पुलिस थाना रोहट जिला पाली के थाना हलका क्षेत्र के एरिया के कच्चे रास्ते में जाकर फंस गई। दोनों क्रेटा कार के चालक व उसके साथी गाड़ी को मौके पर छोडक़र भाग गए। जिस पर थानाधिकारी द्वारा संबंधित पुलिस थाना रोहट जिला पाली के थानाधिकारी को सूचित करने पर संबंधित पुलिस द्वारा क्रेटा कारो की तलाशी ली गयी तो करीब 5 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त तथा 15 किग्रा अवैध अफीम दूध मिला। जिस पर संबंधित पुलिस थाना रोहट जिला पाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपीयों की तलाश शुरू की गई है।

आई-20 में मिला 72.310 किलोग्राम अवैध डोडा 
इधर डांगियावास एरिया में पकड़ी गई आई -20 कार में जब्तसुदा 72.310 किलोग्राम अवैध डोडा- पोस्त परिवहन करने वाले तस्कर रामड़ावास कला कापरडा हाल बलराम नगर नांदड़ी बनाड़ निवासी आकाश पुत्र श्यामलाल विश्नोई को पकड़ा गया। गाडिय़ां चोरी की होना प्रतीत हुआ है।

पुलिस टीम में यह भी थे शामिल 
पुलिस की टीम में डांगियावास थाने के एएसआई कुशालराम,कांस्टेबल मुकेश कुमार,महेश कुमार, सुमेरसिंह आदि शामिल थे।

हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।