जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने एटीएम से रूपए उड़ाने वाले हरियाणा के दो शातिरों को पकड़ऩे में सफलता हासिल की है। यह लोग 14 अप्रेल को जोधपुर आए थे। रैकी के बाद एटीएम में सेंध लगाकर रकम को उड़ाया गया। बाद में बदमाश जयपुर भाग गए। पुलिस को इनके जयपुर में होने का पता लगने पर पुलिस की टीमों को भेजा और आज दस्तयाब कर लाया गया।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज ने बताया कि एटीएम में छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें शातिर एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालते देखे गए। जिसमें थाने की अलग-अलग टीम को आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू की गई। पुलिस की टीम ने मामले में हरियाणा के राइका गांव निवासी जावेद पुत्र नियाज मोहम्मद और हरियाणा के ही मेवली निवासी सलीम पुत्र अकबर को गिरफ्तार किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने जयपुर जोधपुर पाली अजमेर बाड़मेर जैसलमेर सहित प्रदेश के कई शहरों में एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की वारदात को स्वीकार किया है। गौरतलब है कि एसबीआई की नए एटीएम से रूपए निकालने का मामला महामंदिर थाने में दर्ज हुआ था। तब बदमाशों ने शहर के नौ एटीएमों से करीबन 90 हजार रूपए उड़ाए थे।

ये भी पढ़े :- ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का झांसा, 57 हजार की ठगी