नशामुक्ति पर पुलिस की मुहिम सेमिनार से किया जागरूक
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। पुलिस आयुक्तालय की तरफ से मिशन संकल्प के तहत नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में शनिवार को झालामंड में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज के निर्देशन में इस सेमिनार का आयोजन हुआ। नशे का सेवन करने वाले लोगों की सेमिनार का आयोजन कर काउंसलिंग की गई।
इसे भी पढ़ें – डंपर से पुलिस गाड़ी को टक्कर मारने के प्रकरण में मालिक गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज के अनुसार नशा मुक्ति केन्द्रों के लोगों की काउंसलिंग मन्नत सेवा संस्थान नशा मुक्ति परामर्श एवं पुनर्वास केन्द्र,झालामण्ड में की गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज,नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी व डॉक्टर्स की टीम द्वारा नशे का सेवन करने वालें लोगों से काउंसलिंग करते हुए अपने विचार साझा किए गए।
उन्होंने बताया कि नशे का सेवन करने वालें लोगों को नशा मुक्ति केन्द्र से छुट्टी मिलने के बाद भी नशे से दूर रहने के लिए काउंसलिंग की गई एवं उन लोगों से अपने विचार साझा किए गए। इससे पूर्व भी जिला पश्चिम द्वारा मिशन संकल्प के तहत विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में सेमिनार आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।
सेमिनार का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना
पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज ने बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य मिशन संकल्प के तहत लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है,जो भविष्य में भी जारी रहेगा। शनिवार को आयोज्य सेमिनार में कई लोगों ने भाग लेकर हिस्सेदारी निभाई। लोगों में नशे की प्रवृति छोडऩे को लेकर अच्छा संदेश दिया जा रहा है।