मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफपुलिस का अभियान

24 दुपहिया वाहनों को 207 एमवीएक्ट में किया सीज

जोधपुर,मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफपुलिस का अभियान।
यातायात पुलिस ने बुधवार को शहर में दौड़ रहे तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे 24 दुपहिया वाहनों को सीज कर दिया।

इसे भी पढ़ें – 114 ग्राम एमडी के साथ तीन गिरफ्तार

एडीसीपी यातायात जोधपुर दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश शर्मा,मुकनदान, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हनीफ सहित अन्य अधिकारियों की देखरेख में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें गठित की गई।

प्रमुख मार्गो व चौराहों से गुजरने वाले तेज प्रेशर हॉर्न व मोडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोककर सख्त कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों द्वारा साइलेंसर को बदलकर मॉडिफाइड तेज व पटाखे जैसी आवाज करने वाले लगाकर तेज गति के साथ वाहन चलाते है जिससे आमजन में भय उत्पन्न होता है।

मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 24 वाहनों को 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया। अगामी दिनों में यातायात पुलिस आयुक्तालय द्वारा मोडिफाइड साइलेन्सर लगाने वाले दुपहिया वाहन चालकों व दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।