Doordrishti News Logo

जैसलमेर जेल से वांछित को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

आगजनी का मामला

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जैसलमेर जेल से वांछित को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस। शहर की सूरसागर पुलिस ने गाड़ी में तोड़-फोड़ कर आगजनी के मामले में 3 महिने से फरार आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी राहुल बलाई जैसलमेर जेल में चोरी के मामले में बंद था। इस मामले में तीन आरोपियों विशाल,करण व कपिल उर्फ किशन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

टैक्सी चालक के पास मिला 7.58 लाख का अफीम का दूध,सप्लाई देने वाला शख्स भी गिरफ्तार

सूरसागर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि आरोपी भूरटिया निवासी राहुल पुत्र चिरंजी लाल बलाई की गिरफ्तारी के लिए टीम को जैसलमेर भेजा। जहां जेल में बंद आरोपी राहुल को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जोधपुर आई। आरोपी से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सूरसागर थाने में 5, शास्त्री नगर और जैसलमेर (भणियाणा) में 1-1 मामले दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि कमला ने सूरसागर थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 4 मई को रात 11.30 बजे घर के अंदर बैठे थे। तब पत्थर मारने की आवाज आई। बाहर जाकर देखा तो घर के बाहर खड़ी कार पर पत्थर मार रहे थे। जिससे महिला का बायां हाथ टूट गया। कपिल ने भी वार किए। बेटा नरपत और सूरज बीच बचाव में आए। तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।