दो और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
- अवैध हथियार मिलने का मामला
- कांस्टेबल सहित पांचों आरोपियों को किया जाएगा कोर्ट में पेश
- एक आरोपी डांगियावास में चलाता होटल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।कमिश्ररेट की जिला पश्चिम डीएसटी ने कुड़ी स्थित सेक्टर 8 में गत शुक्रवार रात एक युवक से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस जब्त किया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस लाइन में पदस्थापित एक कांस्टेबल सहित दो और युवकों को भी हिरासत में लिया गया। पिस्तौल सप्लाई में कांस्टेबल की भी संदिग्ध भूमिका आई है।
पुलिस ने दो कांस्टेबल रामप्रकाश और भोमसिंह को गिरफ्तार कर लिया था। अवैध हथियार प्रकरण में तीन लोग पहले गिरफ्तार किए गए। अब पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी डांगियावास में होटल का संचालन करता है,जबकि पूर्व में पकड़े एक आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में भगत की कोठी थाने में आर्म्स एक्ट का प्रकरण भी सामने आया है।
कुड़ी थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि अवैध हथियार प्रकरण में अब दो और आरोपियों भोपालगढ़ के धोरू निवासी किशन और आशापुरा पीपाड़शहर निवासी हरीश चौहान को गिरफ्तार किया गया है। हरीश चौहान डांगियावास में होटल चलाता है। थानाधिकारी तेजकरण के अनुसार पूर्व में पकड़े गए आरोपी अर्शलान के खिलाफ आर्म्स एक्ट में एक प्रकरण भगत की कोठी थाने में वर्ष 2022 में पता लगा है। अन्य का आपराधिक रिकार्ड देखा जा रहा है। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। किसी अन्य प्रकार का कोई हथियार फिलहाल नहीं मिला है।
वकील की गिरफ्तारी और बदसलूकी पर आक्रोश,कार्य बहिष्कार
गौरतलब है कि गत शुक्रवार की रात में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। इस सूचना पर डीएसटी पश्चिम को सक्रिय किया गया। एसआई महेन्द्रसिंह की अगुवाई में पुलिस ने तलाश के बाद केबीएचबी सेक्टर-आठ के पास अर्शलान खिलजी को पकड़ा। तलाशी लेने पर एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में सामने आया कि वह भोमसिंह से यह पिस्तौल लाया था।
पुलिस ने तलाश के बाद उसे भी हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ में पुलिस लाइन में पदस्थापित एक कांस्टेबल की भूमिका सामने आई।आरोप है कि पिस्टल दिलाने में कांस्टेबल ने मध्यस्थता की थी। इस पर कांस्टेबल को भी हिरासत में ले लिया गया। बाद में दो कांस्टेबल भोमसिंह एवं लाइन में तैनात रामप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। रामप्रकाश को पुलिस आयुक्तालय ने निलंबित कर दिया।
