साइबर फ्रॉड के आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लाई पुलिस
- अस्पताल में इलाज के नाम पर युवक से ऐंठे थे रुपए
- 80 हजार में से 73 हजार कराए होल्ड
- आरोपी को भेजा जेल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शहर की उदयमंदिर पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड के केस में एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गत साल सितंबर में फ्रॉड का केस दर्ज हुआ था। एक मिठाई की दुकान में काम करने वाले युवक से यह ठगी हुई थी।
उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि नई सडक़ पर एक मिठाई की दुकान में काम करने वाले अनोप सामंता की तरफ से गत 23 सितंबर को रिपोर्ट दी गई थी। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास में किसी शख्स ने दोस्त बनकर कॉल किया और मां के इलाज के नाम पर खाते में 80 हजार की रकम को डलवा दिया था। मगर बाद में पता लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है।
शीतलहर के दृष्टिगत जिले के समस्त विद्यालयों का समय बदला
थानाधिकारी खोजा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की गई। मामला सामने आने पर पुलिस ने उक्त राशि में से 73 हजार रुपए होल्ड करवाए थे। अब एक आरोपी मध्यप्रदेश के अन्नासागर गोविंदपुरा भोपाल निवासी आकाश पुत्र दिनेश बलाई को गिरफ्तार कर लाया गया है। अब तक जांच में पता लगा कि उसके खाते में उक्त रकम ट्रांसफर हुई थी। साइबर ठगी के इस प्रकरण में और कौन कौन शामिल है इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है।
