जोधपुर, शहर की डांगियावास पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में साल भर से फरार चल रहे वांछित मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसमें दो किलो अफीम का दूध बरामद किया था। थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि 16 मील ढाणियां डांगियावास निवासी राकेश पुत्र छोगाराम जाट मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में साल भर से फरार था। वह वांटेड चल रहा था। वह साल भर पहले दो किलो अफीम का दूध छोड़क़र भागा था। तब से फरार चल रहा था। इसके आने की सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा है। वक्त घटना वह अफीम का दूध छोड़क़र भाग गया था। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी।

ये भी पढें – ईआरसीपी के संबंध में आर्थिक कार्य विभाग से नहीं मिला प्रस्ताव

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews