अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई 4 डंपर जब्त तीन गिरफ्तार

38 पुलिस एक्ट में एक क्रेटा कार व कार में रखे 1.40 लाख बरामद

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई 4 डंपर जब्त तीन गिरफ्तार।कमिश्ररेट की विवेक विहार थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए चार डंपर पकड़े है। तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने के साथ ही एक क्रेटा कार को भी जब्त किया गया।

इसे भी पढ़ें – ठेला चालकों में कहासुनी के बाद विवाद

कार में 1.40 लाख रुपए की नगदी भी पुलिस ने बरामद की है। मामले में अब अग्रिम जांच की जा रही है। थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशों की पालना में पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह, डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए।

इस कड़ी में एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित के सुपर विजन में गठित पुलिस की टीम ने चार डंपरों को पकड़ा। एक क्रेटा कार को भी जब्त किया गया। कार में पुलिस ने 1.40 लाख रूपए भी जब्त किए है।

थानाधिकारी खदाव ने बताया कि मामले को लेकर फिटकासनी कुड़ी भगतासनी निवासी अजय पुत्र मुकनाराम,डोली कल्याणपुर बालोतरा निवासी मनोहर पुत्र मोहनराम और गुढ़ाविश्रोईयान निवासी अनिल पुत्र हरलाल को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में एसआई महेंद्रसिंह मीना,एएसआई सुखदास,हैड कांस्टेबल गणेश,कांस्टेबल सरदार सिंह,रामचरण,श्रवण खोजा,नोरता राम आदि भी शामिल थे।