शहर में 2 हुक्का बार पर पुलिस की कार्यवाही

जोधपुर, शहर में बढते हुक्का बार की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आयुक्त जोस मोहन, उपायुक्त धर्मेन्द्र यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व भागचन्द मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त दरजाराम वृताधिकारी पूर्व के निकट सुपरविजन में डीएसटी टीम व थाना की संयुक्त टीम द्वारा थाना अधिकारी कैलाशदान निपु के नेतृत्व में हुक्का बार पर दबिस दी गई। डीएसटी जिला पूर्व व थाना महामदिर से उपनिरीक्षक खेताराम मय जाब्ता द्वारा सनसिटी अस्पताल के पीछे फॉर्करोड कैफे नामक दुकान पर दबिस देकर दूकान संचालक रोहिताश पुत्र लिखमाराम जाति जाट भादू उम्र 21 साल निवासी राजपूतों का बास डिगाडी कल्लां जोधपुर के कब्जे से मरहबा महफ़िल किवम उत्पाद युक्त फ्लेवर डिब्बा, चिलम, पाईप व हुक्का मिले। आरोपी रोहिताश को गिरफतार कर उसके कब्जे से हुक्का बार सामग्री बरामद की गई। अग्रिम अनुसंधान जारी है। इसी तरह बासनी पुलिस ने सोमवार को एक हुक्काबार पर दबिश देते हुए संचालक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी दिलिप कुमार खदाव ने बताया कि मधुबन हाउसिंग बोर्ड स्थित पूजा साइकिल की बिल्डिंग के पास पुलिस की विशेष टीम पहुंची। जहां बिल्डिंग के दूसरे तले पर तीन चार युवक युवती पुलिस को देख भाग गए। जहां एक टेबल पर हुक्का लगा हुआ मिला। हुक्काबार में हुक्के व विभिन्न प्रकार के फ्लैवर सहित पाइप बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से हुक्काबार संचालक कुड़ी थाना क्षेत्र के गुढ़ा विश्नोईयान स्थित बुडियों का बास निवासी अनिल बुडिया पुत्र भंवरलाल बुडिया व लूणी थाना इलाके के राजपुरिया ढिगांणा निवासी महेंद्र विश्नोई पुत्र चम्पालाल विश्नोई को गिरफ्तार किया।

स्कूटी पर पकड़ी अवैध शराब
कमिश्ररेट जिला पूर्व की विशेष टीम ने नागौरी गेट थाना इलाके के किला रोड पर स्कूटी सवार दो जनों को रात आठ बजे बाद शराब बेचने पर कार्रवाई की। जहां से विभिन्न ब्रॉड की कुल 90 शराब की बोतलें जब्त करते हुए स्कूटी को भी जब्त कर लिया। पुलिस की गाड़ी देखते हुए स्कूटी सवार दो जनें भाग निकले। जिला पूर्व की विशेष शाखा के सीआई अनिल यादव, श्याम सिंह, थानाराम व इमरान ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस बारे में नागौरी गेट थाने में आबकारी अधिनियम में केस दर्ज करवाया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *