प्रधानमंत्री बांसवाडा से वीसी द्वारा जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना

जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का संचालन

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रधानमंत्री बांसवाडा से वीसी द्वारा जोधपुर- दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना।रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार 25 सितंबर को बांसवाडा से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
जोधपुर में आयोजित समारोह में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहेंगे।

स्वास्थ्य योजनाओं की लगाई प्रदर्शनी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गुरुवार 25 सितंबर को गाडी संख्या 04861 जोधपुर- दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल जोधपुर से 14.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.05 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर 23.10 बजे दिल्ली कैंट पहुॅचेगी। यह ट्रेन मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना,मकराना,फुलेरा,जयपुर, अलवर,रेवाडी व गुडगॉव स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस उद्घाटन स्पेशल ट्रेन में 07 वातानुकुलित कुर्सीयान व 01 एक्जिक्यूूटिव वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बे होगें।

नियमित गाड़ी संख्या 26481/ 26482,जोधपुर-दिल्ली कैंट- जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) जोधपुर से 27 सितंबर से दिल्ली कैंट के लिए एवं दिल्ली कैंट से 27.09.25 से जोधपुर के लिए संचालित होगी।