प्लाईवुड एंड ग्लास संस्थान ने पशु पक्षियों के जलपान का उठाया बीड़ा
जोधपुर,राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर प्लाईवुड एंड ग्लास डीलर्स संस्थान ने सेवा के अनेक कार्यक्रम करने बीड़ा उठाया है। इसके तहत वर्तमान में पशु पक्षियों के लिए पानी की कुण्डी और परिंडे लगाने का बीड़ा उठाया है। सस्थान ने जोधपुर शहर के चार अलग-अलग क्षेत्र में सभी सेवाएं अपने सदस्यों के माध्यम से निशुल्क देना तय किया है। यह सेवा महा मंदिर,पाल रोड,सांगरिया व गोल बिल्डिंग पर निशुल्क उपलब्ध निशुल्क हैं।
यह भी पढ़ें – बीकानेर सीएमएचओ व श्रीडूंगरगढ़ बीसीएमओ एपीओ
संस्थान के अध्यक्ष हरि भण्डारी ने बताया कि सेवा सस्थान ने इस वर्ष अनेक सेवा के कार्यक्रम करने का मिशन बनाया है, जिसमे योग शिविर, वृक्षारोपण,वृद्धाश्रम, गोशाला जेसे अनेक कार्यकम कराने का निर्णय लिया है। संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेश सुराणा,उपाध्यक्ष नंद किशोर परिहार,सचिव सुधर्म बक्षी,कोषाध्यक्ष प्रकाश राठी,सहसचिव माधु चौधरी के साथ कार्यकारिणी के ओमप्रकाश धामु, राजेश सोनी,हेमंत जांगिड़, विपुल बाफना उपस्थित थे। इस मौके पर एसआरजी प्लाइवुड कम्पनी के मैनेजर गिरधारी वैष्णव ने भी इस नेक कार्य के लिए पूरी कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापति किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews