Doordrishti News Logo

जोधपुर, समाजसेवी नरपत चंद स्मृति 26 वीं जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष जूनियर, सीनियर व मास्टर्स बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी वर्गों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता के आयोजक जयप्रकाश लोहिया,अनिल लोहिया व मनीष लोहिया थे।

प्रतियोगिता के आयोजन में जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष जनक सोनी,सचिव मनोहर सिंह सांखला, कोषाध्यक्ष उमेश सांखला के साथ संघ पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर नगर निगम उत्तर की महापौर वनीता सेठ, उप महापौर किशन लड्ढा, पार्षद दलपत वैष्णव व अतिथियों ने विजेताओं को मेडल पहनाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समाजसेवी दुर्गादास बानिया, कैलाश राठौड़, ओमप्रकाश बामणिया, बंशी लाल बड़ोदिया, सूर्य बहादुर सिंह व सैयद अता उल हक अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर शहर में खेल जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों व खेलों को प्रोत्साहित करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

ये भी पढें – उद्योगों में इनोवेशन व तकनीकी कौशल में वृद्धि को मिलेगा नया आयाम

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: