प्रदूषण मानकों के उल्लंघन पर संयंत्र सील,बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे

  • जोधपुर में औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई
  • प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की सख्ती

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रदूषण मानकों के उल्लंघन पर संयंत्र सील,बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। क्षेत्रीय अधिकारी (जोधपुर शहर) के आदेश की अनुपालना में क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा,कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता पूजा चौधरी एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी जितेन्द्र सारस्वत ने जोधपुर शहर की औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मैसर्स वर्धमान इंडस्ट्रीज में 12 जीगर, 01 मिनी बॉयलर आरएसपीसीबी की एनओ
सी से अधिक पाए गए। इसी प्रकार मैसर्स भवानी इंडस्ट्रीज में भी आरएसपीसीबी की एनओसी से अधिक प्लांट एवं मशीनरी पाई गई।

पूर्व में इन इकाइयों को 7 दिवस का नोटिस जारी किया गया था। नोटिस की अनुपालना न करने एवं अतिरिक्त प्लांट एवं मशीनरी नहीं हटाने पर जल अधिनियम की धारा 31 ‘अ’ एवं वायु अधिनियम की धारा 33 ‘अ’ के अंतर्गत 6 मई 2025 को इकाइयों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को इन इकाइयों के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लगेगी फोटो प्रदर्शनी

प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के निर्देशानुसार दोषी पाई गई इकाइयों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जा रहे हैं तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों की निरंतर अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।