Doordrishti News Logo

जोधपुर, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पक्षियों के दाना-पानी के लिए 101 परिंडे लगाए गए। जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने बताया अत्याधिक गर्मी से न सिर्फ इंसानों को परेशानी होती है, बल्कि जीव-जंतु भी बेहाल हो जाते हैं।

कई बार यह गर्मी उनके लिए जानलेवा भी साबित होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद जोधपुर के कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के दाना-पानी के इंतजाम का अभियान चलाया है।

इसके तहत पेड़ के तने पर ऐसा पात्र लटकाया गया जिसमें पंक्षियों के लिए दाना व पानी आसानी से रखा जा सकता है। दाना-पानी से युक्त उस पात्र का लटकाने के साथ ही पशुओं के पानी की कुंडियां अलग अलग जगहों पर रखी गई।

पक्षियों दाना-पानी परिंडे

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद जोधपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर, शहर अध्यक्ष नदीम बक्श, जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, मुख्य उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तिवारी, सचिव लाखन सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गौड़, शिव शंकर शर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि ने सहयोग किया।

ये भी पढ़े – पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की स्मृति में 337 यूनिट रक्तदान

Related posts: