पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में किया पौंधारोपण

भाविप मारवाड़ शाखा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम

जोधपुर,पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में किया पौंधारोपण। राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मंडोर में भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा सदस्यों एवं आरपीटीसी के सहयोग से 220 पौधे रोपे गए। इस पौंधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातिओं के 6 से 10 फ़ीट के लगाये गये।

इसे भी पढ़ें-युवती ने फंदा लगाकर दी जान

इस अवसर पर भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा के अध्यक्ष डॉ दिनेश पेडीवाल,सचिव डॉ दर्शन ग्रोवर,सह सचिव दिनेश सेठिया,सुरेन्द्र वैष्णव, पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी पृथ्वीराज पारख,सह प्रभारी नटवर हर्ष,कैलाश माथुर, गोपाराम चौधरी,सुरेश माथुर, प्रवीण शर्मा उपस्थित थे।

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की तरफ़ से मेजर जनरल (रि.) दलवीर सिंह, प्लाटून कमांडर नीतेशकँवर एवं उनके ट्रेनी ने भी भाग लिया। डॉ दिनेश पेड़ीवाल ने आरपीटीसी के दोनों अधिकारियों और स्टाफ के द्वारा भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा को पर्यावरण संरक्षण में भूमिका देने के प्रति आभार व्यक्त किया।