मसूरिया में किया पौधारोपण

पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट का आयोजन

जोधपुर,मसूरिया में किया पौधा रोपण। श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया बाबा रामदेवजी मंदिर एव गुरों का तालाब में राजस्थान सरकार के हरियालो राजस्थान के तर्ज पर एक पेड़ देश के नाम के तहत ट्रस्ट के पदाधिकारीयों द्वारा पौधारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें – न्यायाधीश गर्ग ने किया मंदिर में वाटर कूलर का शुभारंभ

पौधारोपण कार्यक्रम मे 150 से अधिक छायादार,आयुर्वेदिक,एव फल के पौधे लगाए गये। इस आयोजन में ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान,उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,शिव प्रसाद दईया,सचिव नरेंद्र गोयल,शशि कांत सोलंकी,पुरुषोत्तम राखेचा, नितिन पवार,अनिल सोलंकी,राजेंद्र सिंह सोलंकी,अनिल सोलंकी (हुंडा), रमेश पवार,दिनेश प्रकाश पवार, चंद्रदत्त राखेचा,राकेश गोयल, अजय सोलंकी,जितेंद्रकुमार सोलंकी, रोशन परमार की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।

ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने उपस्थित सभी लोगों को पौधारोपण करने उनकी देखभाल करने के लिए शपथ दिलाई और अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित भी किया।