plantation-campaign-launched

वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

जोधपुर,पहल फाउंडेशन द्वारा केमिकल एंड मिनरल इंडस्ट्रीज के सहयोग से शनिवार को वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ सुजाननाथ गोशाला में पौधारोपण से किया गया।
पहल फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश परिहार ने बताया कि इस पौधरोपण में बड़,पीपल,अमलतास,गुलर,ख़ारी बादाम,गुलमोहर,नीम,चरेल इत्यादि वृक्ष के अलावा नींबु,इमली,बेलपत्र, आंवला,जामुन इत्यादि फलदार वृक्ष लगाए गए।

ये भी पढ़ें- छात्र शक्ति ने मनाया एबीवीपी का 75वां स्थापना दिवस

इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण के अलावा गोशाला मे पक्षियों के लिए परिंडे एवं घोंसले भी लगाए गए। कार्यक्रम में पहल फाउंडेशन की तरफ से अध्यक्ष कमलेश परिहार,जितेंद्र भाटी,जयदेव भाटी तथा सुजान नाथ गौशाला की तरफ से संस्थापक रतन लाल सारण, नरपत डूडी,कालूराम मेघवाल,मुन्ना राम सुथार,ओमप्रकाश एवं मोती राम देवासी ने योगदान दिया। इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान में पहल फाउंडेशन द्वारा विभिन्न गोशालाओं, स्कूल,पार्क एवं रोड डिवाइडर पर 2100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के अंत में कमलेश परिहार ने केमिकल एंड मिनरल इंडस्ट्री के विमल एवं रोशन भंसाली को पौधे उपलब्ध करवाने के लिए धन्यावाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews