इंस्टग्राम पर पिस्टल लहराते दिखा, रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार
जोधपुर, शहर की चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसने इंस्टाग्राम आईडी पर हथियार लहराते हुए का फोटो डाला था। बाद में उस पर निगरानी रखे जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि पाल रोड भादू मार्केट के समीप एक युवक हाथ में डिब्बा लिए घूम रहा है उसके पास से अवैध हथियार बरामद हो सकता है। इस पर थाने की टीम ने दबिश दी और युवक गुलाब सागर पाबूनाडा जानादेसर झंवर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र धीराराम जाट को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल बरामद किया गया। उसने अपनी इंस्टग्राम आईडी पर हथियार लहराते हुए का फोटो भी डाल रखा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews