पिकअप का टायर बाहर निकला, बड़ा हादसा टला
जोधपुर,निकटतर्वी जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाइवे 125 पर आगोलाई से जोधपुर सब्जी लाने जा रही एक पिकअप गाड़ी बंबोर बस स्टैंड पर आगे के टायर बाहर निकलने की वजह से पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक पिकअप गाड़ी आगोलाई से हमेशा की तरह सब्जी लेने जोधपुर जा रही थी। रविवार को सुबह से ही रिमझिम-रिमझिम बारिश हो रही थी। मौसम खराब होने की वजह से संतुलन बिगडऩे की वजह से अचानक गाड़ी के आगे के टायर निकलने की वजह से गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटी देखकर आसपास के लोग दौडक़र आए और गाड़ी में सवार लोगों को देखा, तो ड्राइवर के मामूली चोट लगी थी। इसके बाद क्रेन बुलाकर गाड़ी को हटाया गया।
ये भी पढ़ें- राजस्थानी भाषा संस्कृति अकादमी की बैठक आयोजित
दुकानदारों और ग्रामीणों के अनुसार नेशनल हाईवे होने की वजह से तेज रफ्तार से गाडिय़ां निकलती हैं और चौराहा छोटा होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों और दुकानदारों ने चौराहा चौड़ा करवाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करवाने की मांग की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews