गाड़ी धोने से मना किया तो पिकअप सवारों ने की फायरिंग,कोई हताहत नहीं
जोधपुर, शहर के निकट भांडूकलां गांव में एक व्यक्ति पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बाद में पिकअप में सवार होकर भाग गए। पीडि़त गाड़ी धोने का काम करता है और पिकअप सवार बिना पूछे पाइप लगाकर गाड़ी धोने लगे। पीडि़त ने टोका तो वह फायरिंग कर गए। पुलिस ने अब अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि इसमे कोई हताहत नहीं हुआ है।
बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मेहलावास झंवर का रहने वाला गोविंद जाट पुत्र रामाराम जाट भांडूकलां में गाड़ी धोने का कार्य करता है। वह दोपहर में अपने यहां पर बैठा था। तब दो अज्ञात शख्स पिकअप लेकर आए और उससे बिना पूछे ही अपनी गाड़ी को नली लगाकर धोने लगे। इस पर गोविंद ने कहा कि पानी नहीं है और आप गाड़ी मत धोईये। बस इतनी सी बात को लेकर पिकअप में सवार दो लोग जाते समय फायर कर गए। हालांकि गोविंद को गोली नहीं लगी है। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि आरोपी गाड़ी लेकर बाड़मेर की तरफ भागे हैं। इनकी पहचान कर तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews