संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान

जोधपुर,संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान। आगामी मेला-त्योहारों व धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आयुक्तालय में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए गुरुवार रात को विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें – भीतरी शहर में गाड़ी जलाने के दो आरोपी शांतिभंग में गिरफ्तार

अभियान के तहत शाम सात से रात ग्यारह बजे तक दोनों जिलों में शराब पीकर वाहन चलाते पाने पर धारा 185 एमवी एक्ट के तहत कुल 16 चालान,राजकोप ऐप पर कुल 573 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान और 345 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया।