अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लगेगी फोटो प्रदर्शनी

  • 18 मई को उम्मेद उद्यान में लगेगी जोधपुर संभाग के स्मारकों की एक दिवसीय प्रदर्शनी
  • उम्मेद उद्यान व मंडोर के संग्रहालय में प्रातः 10 से साय 5 बजे तक परेश निःशुल्क रहेगा

जोधपुर(डीडीन्यूज),अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लगेगी फोटो प्रदर्शनी। अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर रविवार 18 मई को वृताधीन सरदार राजकीय संग्रहालय उम्मेद उद्यान में संभाग के ऐतिहासिक स्मारकों की छाया चित्रों की एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

पीले चावल देकर किया तिरंगा यात्रा में आमंत्रित

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जोधपुर वृत के अधीक्षक इमरान अली ने बताया कि इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली रविवार को प्रातः 10 बजे करेंगे। यह चित्र प्रदर्शनी एंव राजकीय संग्रहालय समस्त देशी विदेशी पर्यटको के अवलोकनार्थ प्रातः 10 से साय 5 बजे तक निःशुल्क रहेगा।

उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर जोधपुर वृताधीन राजकीय संग्रहालय मण्डोर भी पर्यटकों के अवलोकनार्थ प्रवेश निःशुल्क रहेगा।