अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लगाई छायाचित्र प्रदर्शनी

जोधपुर(डीडीन्यूज),अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर लगाई छायाचित्र प्रदर्शनी। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर रविवार को उम्मेद उद्यान स्थित सरदार राजकीय संग्रहालय में जोधपुर संभाग के ऐतिहासिक स्मारकों की छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने किया। प्रदर्शनी में जोधपुर संभाग के गौरवशाली ऐतिहासिक धरोहरों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया,जो स्थानीय नागरिकों सहित देशी व विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

सीजीएसटी आयुक्तालय द्वारा साइकिल मैराथन आयोजित

राजकीय संग्रहालय एवं छाया चित्र प्रदर्शनी को आमजन के लिए 18 मई को निःशुल्क खोला गया, जिससे बड़ी संख्या में दर्शकों ने इसका लाभ उठाया। यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय विरासत के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए था,बल्कि सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल भी था।