परोपकार निःशुल्क चिकित्सा शिविर 18 को

निःशुल्क होगी जांच

जोधपुर,परोपकार चेरिटेबल संस्था एवं नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 18 दिसंबर को विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। परोपकार चेरिटेबल संस्था के सचिव विधुशेखर दवे ने सरदारपुरा स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि संस्था द्वारा नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल अहमदाबाद के साथ मिलकर रविवार 18 दिसम्बर को सरदारपुर चिल्ड्रन पार्क स्थित होटल प्रतीक में प्रातः 9.30 बजे से मध्यान्ह 1.30 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- खान में खड़े ट्रेक्टर व क्रेन से बैटरियां चोरी,क्रेन के कांच भी फोड़े

इस चिकित्सा शिविर में नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल अहमदाबाद के डॉ.व्योम मोरी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ.पिनाकीन पटेल पेट आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रणय पटेल किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ रौनक व्यास कैंसर सर्जन,
डॉ.अक्षित मेहता नेफ्रोलॉजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन, डॉ.मनीष महेश्वरी फिजिशियन,डॉ.रितेश शाह मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ,डॉ.विनोद जैन जनरल सर्जरी के अतिरिक्त स्थानीय स्तर से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.ओम शाह,प्रोफेसर व हेड बांगड हॉस्पिटल पाली तथा स्त्री व शिशु रोग एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में उपस्थित मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर,ईसीजी,खून,मूत्र, सोनोग्राफी की जांच निःशुल्क की जायेगी।

ये भी पढ़ें- बुकिंग क्लर्क के हाथ से मोबाइल झपट ले गया बदमाश

उन्होंने बताया कि संस्था पिछले लगभग 6 वर्षों से सर्वजन हिताय चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न आयोजन करती आ रही है। संस्था का मूल उद्देश्य ही परोपकार है। पूर्व में भी संस्था द्वारा विभिन्न हॉस्पीटलों के साथ मिलकर विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का सफल आयोजन किया जिससे हजारों लोगों का उपचार एवं विभिन्न जांच निःशुल्क करवायी गयी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews