होली के अवसर पर फागोत्सव 5 मार्च को

जोधपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी एवं देवस्थान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होली के अवसर पर स्थानीय गंगश्यामजी के मन्दिर में 5 मार्च को सायं 8.00 बजे से फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-साबरमती रेल मार्ग पर रद्द ट्रेनें आज से बहाल 

संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय गंगश्यामजी के मन्दिर,जूनी मण्डी में फागोत्सव का आयोज किया जायेगा। जिसमें दीपक शर्मा,डीग व उनके दल के कलाकारों द्वारा होली के अवसर पर किये जाने वाले विभिन्न नृत्यों के अन्तर्गत मयूर, चरकूला नृत्य, रास व होरी गायन का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। सभी सुधि श्रोता सादर आमंत्रित हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews