जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन में आज से छह डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी

  • अब ट्रेन में होंगे कुल 20 डिब्बे

जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन में आज से छह डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोधपुर- गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन में शुक्रवार से छह डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।

शुष्कधरा से हिमालय की ऊँचाइयों तक गूँजा विकसित कृषि का संकल्प

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस में जोधपुर से 13 व गांधीधाम से 14 जून से 1 सेकंड एसी,1 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकॉनोमी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।

इस बढोतरी के पश्चात् इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी,3 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकॉनोमी,7 द्वितीय शयनयान,4 साधारण श्रेणी,1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।