निर्वाचन कार्य समय पर सम्पादित करें,हर गतिविधि के प्रति रहें गंभीर-गुप्ता

  • विधानसभा आम चुनाव-2023
  • निर्वाचन प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक
  • जिला कलक्टर ने निर्वाचन प्लान पर की चर्चा
  • अब तक के कार्यों की समीक्षा की -निर्वाचन विभाग के निर्देशों की जानकारी दी

जोधपुर,निर्वाचन कार्य समय पर सम्पादित करें,हर गतिविधि के प्रति रहें गंभीर-गुप्ता।जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त निर्वाचन प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रकोष्ठों के सभी प्रभारियों से निर्वाचन विभाग से प्राप्त इलेक्शन प्लानर अनुसार उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और निर्वाचन गतिविधियों के संपादन के प्रति समय का ध्यान रखने और हमेशा गंभीर रहने के निर्देश दिए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में सभी प्रकोष्ठों द्वारा अब तक संपादित की गई कार्यवाही के बारे में एक-एक कर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विशेषकार मतदाता जागरुकता गतिविधियों, मतदान व मतगणना दलों की सुविधा, बिजली,पानी,साफ-सफाई,सामग्री संग्रहण स्थलों,विभिन्न प्रशिक्षणों, वाहन व्यवस्था,रूट चार्ट,ईवीएम से संबंधित तमाम प्रकार की तैयारियां, स्ट्रांग रूम,आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय,पर्यवेक्षकों से संबंधित प्रबन्धों,नियंत्रण कक्ष,एमसीएमसी, मीडिया सेल,दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था,सांख्यिकी कार्यकलापों, प्रचार-प्रसार आदि सभी विषयों पर जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – द टाइगर बॉक्सिंग क्लब ने जीते 10 पदक

ईएमएस पोर्टल पर जानकारी अपलोड करें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईएमएस पोर्टल पर सभी विभागों को अपने अधिकारियों एवं कार्मिकों की जानकारी तुरंत अपलोड करने और प्रस्तावित इलेक्शन प्लानर के अनुसार सभी प्रभारियों को अपने कार्य एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेन्द्र कुमार,नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण)आयुक्त अतुल प्रकाश व उत्सव कौशल सहित सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews