गौवंश मिलने से भीतरी शहर में एकत्र हुए लोग पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मृत्यु के कारण खुलासा
- फुटेज में श्वान ले जाते दिखा कटा सिर
जोधपुर(डीडीन्यूज),गौवंश मिलने से भीतरी शहर में एकत्र हुए लोग पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम।भीतरी शहर में मंगलवार की देर शाम को गौ वंश मिलने से कई लोग एकत्र हो गए। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। देर रात तक लोगों से समझाइश किए जाने के साथ गौवंश को हटवाया गया और फिर पोस्टमार्टम करवाया गया।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से शहर के 12 केन्द्रों पर पुष्य नक्षत्र में होगा स्वर्णप्राशन कार्यक्रम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गौवंश मृत्यु का कारण पता लग पाएगा। प्रथम दृष्टया मामला गौवंश की स्वाभाविक मौत का लगने के साथ पुराना भी है। देर रात फुटेज सामने आने पर पता लगा कि एक श्वान कटा सिर ले जाते दिखा है।सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने से मौके पर युवाओं की भीड़ भी पहुंच गई। सूचना पर खांडा फलसा थाना पुलिस ने पहुंचकर समझाइश करते हुए गौवंश शव हटवाया।
दरअसल चांदपोल व्यास पार्क क्षेत्र में मंगलवार रात गौवंश बछड़े का शव का कटा सिर मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची खांडा फलसा थाना पुलिस ने युवाओं व स्थानीय लोगों से समझाइश करते हुए मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। मौके पर एसीपी मंगलेश चूंडावत भी पहुंची। थानाधिकारी बलवंत राम के अनुसार बछड़े का शव पुराना प्रतीत हो रहा है।