रातोंरात अमीर बनने की लालसा में लोग हो रहे साइबर अपराध के शिकार-पुलिस कमिश्नर

  • मोबाइल सेफ्टी और साइबर अपराध जागरूकता सेमिनार
  • जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट और सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी का साझा आयोजन
  • साइबर पुलिस थाना टीम ने मोबाइल सेफ्टी और साइबर जागरूकता की जानकारी

जोधपुर,रातोंरात अमीर बनने की लालसा में लोग हो रहे साइबर अपराध के शिकार-पुलिस कमिश्नर।जोधपुर के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने कहा कि साइबर फ्रॉड और साइबर अपराध के 90 प्रतिशत वे लोग शिकार होते हैं,जो रातोंरात अरबपति,करोड़पति या लखपति बनना चाहते हैं।

लालच में अंधे होने के बाद उस वक्त कुछ भी दिखाई नहीं देता और जो जानकारी मांगी जाती है वह दे दिए जाने के बाद सिर्फ पछतावा होता है। तब तक व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो चुका होता है।

यह भी पढ़ें – नर्सिंगकर्मी से मोबाइल लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार

यह बात जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने कमिश्नरेट और सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से शनिवार को आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय यही है कि मोबाइल का प्रयोग करने से लेकर किसी भी प्रकार के आने वाले संदेश इत्यादि को बिना सोचे समझे कोई भी व्यक्ति अगर अटेंड नहीं करता है या बिना किसी लालच में आए इस तरह लोक लुभावना लालच के तौर तरीके ऑफर किए जाने के वक्त पुलिस या साइबर विशेषज्ञ की मदद ली जाती है तो ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है। हमारी साइबर टीम ने लगातार हर तरह की शिकायतो के समाधान के लिए न केवल पूरी मुस्तैदी से अपनी सेवाएं दी है बल्कि करोड़ों की ठगी के मामले में साइबर टीम की मेहनत से वसूली तक हुई है।

सोसायटी की सचिव चंद्रकिरण दवे ने बताया कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट और सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में मोबाइल सेफ्टी और साइबर अपराध जागरूकता सेमिनार का आयोजन आईटीआई चौराहे के पास स्थित एक होटल में किया गया। इस सेमिनार में मोबाइल को हैक करने,डाटा चोरी हो जाने तथा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के माध्यम से होने वाले नुकसान इत्यादि की जानकारी देने के साथ उसका समाधान भी विशेषज्ञो ने बताया।

यह भी पढ़ें – बीकानेर में पत्नी की हत्या,कटा सिर और हाथ रातानाडा नाले में लाकर फेंके

सेमिनार में नेशनल सिक्योरिटी डाटाबेस की साइबर क्राइम इंटरवेंशन ऑफिसर अमृता एस दूदिया, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर जयराम मुंडेल,साइबर थाना प्रभारी दिनेश डांगी,साइबर अपराध रोकथाम विशेषज्ञ पुनीत गहलोत, एएसआई कान सिंह,साइबर एक्सपर्ट राम दयाल,रतनाराम और महिपाल सिंह ने साइबर अपराध के तरीकों व रोकथाम की जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल से होने वाले अपराध और मोबाइल को हैक किए जाने से चोरी होने वाले डाटा इत्यादि को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों से रूबरू कराया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने की,जबकि इस अवसर पर सेमिनार संयोजक श्रेणिक जैन,राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक हस्तीमल सारस्वत, प्रवीण मेढ, उपाध्यक्ष प्रीति कौशल, कोषाध्यक्ष सूरज एस गांग,कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दास,अंजू भाटी,सैयद अहमद और संतोष मेहता सहित सोसायटी सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ शिरकत की।

यह भी पढ़ें – राजीव गांधी लिफ्ट में गिरने से युवक की मौत,पानी पीते पैर फिसला

प्रारंभ में अध्यक्ष विमला गट्टानी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा अब तक 5000 से अधिक विद्यार्थियों को साइबर अपराध की जानकारी देने के साथ उनको जागरूक कराया गया। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के साथ इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को सचेत करना हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर 16 करोड़ की ठगी होने पर साइबर टीम की मदद से मामले को सुलझाने के साथ करोड़ों की राशि वापस दिलवाने पर परिवादी हंसराज बाहेती ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की प्रशंसा की।कार्यक्रम के अंत में संयोजक श्रेणिक जैन ने आभार व्यक्त किया।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025