जोधपुर, एक तरफ़ कोरोना निरंतर पांव पसार रहा है, वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में भर्ती गम्भीर मरीज़ों हेतु निरंतर प्लाज्मा की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। जोधपुर ब्लड डोनर्स के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि शहर में दो दिवसीय वीकेंड कर्फ्यू भी पीड़ित की मानवता सेवार्थ समर्पित रक्तदाताओं के हौसलों को रोक नहीं पाया।

शनिवार देर रात श्रीराम अस्पताल में भर्ती गम्भीर महिला पेशेंट के लिए रक्तदाता प्रकाश चौधरी के प्रोत्साहन पर कपिल सोनी एवं ओमप्रकाश खोजा ने एमडीएमएच ब्लड बैंक पहुंच कर प्लाज्मा डोनेट किया। रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करने हेतु जेबीडी समूह के नवनीत बोहरा, नरेन्द्र राठौड़ एवं विजय अरोड़ा मौजूद थे तथा प्लाज़्मा डोनेशन का प्रोसेस डॉ. गोपाल जाखड़ एवं निर्मल राव ने किया।

जेबीडी समूह से जुड़े महिपाल सिंह की पहल पर गौरव गुर्जर एवं मनोज चौधरी एमडीएमएच ब्लड बैंक पहुंचे एवं प्लाज्मा डोनेट किया। राजदादी अस्पताल में भर्ती मरीज़ हेतु आपातकाल में ए पॉजिटिव प्लाज्मा की आवश्यकता पड़ऩे पर एमडीएमएच ब्लड बैंक में कार्यरत लैब टैक्नीशियन अर्जुन सेन ने जि़म्मेदारी निभाते हुए प्लाज्मा डोनेट किया। इस दौरान जेबीडी समूह के देवेन्द्र पुरोहित एवं मोहसिन खान मौजूद थे तथा प्लाज्मा डोनेशन की प्रक्रिया में डॉ. जीसी मीणा एवं लैब टैक्नीशियन मोहम्मद तौसीफ एवं राजेन्द्र चौधरी ने सहयोग किया।

जोधपुर ब्लड डोनर्स के मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोरोना से जंग जीते हुए 28 दिन हो चुके हों और 3 महीने से ज़्यादा न हुए हों अथवा जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाए 14 दिन हो चुके हों ऐसे सभी व्यक्ति कोरोना पीडि़त मानवता सेवार्थ अपना प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए मोबाइल नम्बर 9571002000 पर व्हॉट्सएप्प अथवा कॉल द्वारा संपर्क कर सकते हैं।