सूरसागर में शांति,ऐहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात,मुकदमें 45 गिरफ्तार

  • कुछ लोग अभी भी न्यायिक अभिरक्षा में
  • जल्द होगी मुकदमें गिरफ्तार
  • ड्रोन से रखी जा रही नजर
  • दुकानें खुली
  • आवाजाही भी बढ़ी

जोधपुर,सूरसागर में शांति,ऐहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात, मुकदमें 45 गिरफ्तार। सूरसागर में चार दिन पहले हुए उपद्रव बलवा के बाद अब शांति है। अधिकांश बाजार खुल चुके हैं। ऐहतियात के तौर पर यहां पुलिस जाब्ता तैनात है, लेकिन उसे अन्य दिनों की अपेक्षा कम दिया गया है।

इलाके में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। पुलिस ने मुकदमे 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 16 लोग न्यायिक अभिरक्षा मेें हैं, जिन्हें भी पहचान कर मुकदमें में गिरफ्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – दिन दहाड़े घर में घुसे चोर मोबाइल और पर्स चुरा ले गए

फिलहाल पूरे प्रकरण में एक मात्र मुकदमा पुलिस की तरफ से दर्ज हुआ है। अन्य दोनों पक्ष की तरफ से कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के बाद सूरसागर,प्रतापनगर, देवनगर और राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई थी जो अब तक जारी है। सूरसागर क्षेत्र में जहां विवाद हुआ था,वहां पुलिस जाब्ता तैनात है। पुलिस दर्ज मामलों में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में अब शांति है।

डीसीपी पश्चिम यादव ने बताया कि पुलिस की तरफ से दर्ज मुकदमे आज 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ लोग न्यायिक अभिरक्ष में है,जिनकी पहचान कर मुकदमें में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। किसी पक्ष की तरफ से अभी तक कोई अन्य रिपोर्ट नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें – मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में सैंध, नकबजन प्लास्टिक कट्टे में भर ले गया परचूनी सामान

लोगों से व्यवस्थाएं बनाए रखने की अपील
पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की है। उपद्रव के चौथे दिन सोमवार को सूरसागर इलाके में दुकानें खुली। पूरे प्रकरण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार यादव द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। मामले की जांच राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका की तरफ से की जा रही है। एसीपी प्रतापनगर अनिल पालीवाल के अनुसार क्षेत्र में शांति पूर्ण तरह कायम है,पुलिस की गश्त के साथ जाब्ता तैनात है।

माहौल खराब करने की कोशिश
ड्रोन कैमरे से सर्चिंग में खुलासा हुआ है कि यहां कई घरों की छत पर पत्थरों के ढेर जमा किए हुए हैं। ड्रोन कैमरे में ये सब नजर आने के बाद पुलिस ने एसटीएफ टीम को फौरन इन घरों की छत पर भेजा और यहां से दो ट्रॉली से ज्यादा पत्थर बरामद किए।अब पुलिस इन मकान मालिकों पर सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस को आशंका है कि यहां छतों पर जमा किए गए पत्थरों से एक बार फिर माहौल बिगाडऩे की साजिश रची जा रही थी।

साजिश की आशंका,मकान मालिकों से होगी पूछताछ
रविवार को इस इलाके में ड्रोन सर्वे करवाया गया था। आधा दर्जन से ज्यादा घरों की छत पर पत्थर एकत्रित किए हुए नजर आए थे। पुलिस ने सभी संबंधित मकान मालिकों के नाम-पते नोट कर लिए। अब जल्द ही इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले यह पता चला था कि सोशल मीडिया पर भी जोधपुर का माहौल बिगाडऩ़े की साजिश रची जा रही है।