पटवारी परीक्षा 23 व 24 को दो सत्रों में होगी

प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे व दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी परीक्षा

जोधपुर, राजस्थान चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 के तहत जोधपुर जिले में 23 व 24 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे व दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित होगी। अपर जिला कलक्टर शहर (प्रथम) व परीक्षा समन्वयक रामचन्द्र ने बताया कि पटवार परीक्षा सूचनाओं, समन्वय व माॅनिटेरिंग के लिए अपर कलक्टर शहर (प्रथम) के कार्यालय में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जिसके फोन नम्बर 0291-2650316 है। उन्होने बताया कि 23 व 24 अक्टूबर को चार चरणों की प्रति चरणों की परीक्षा में 30982 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा के लिए जिले में 103 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं इसमें 44 सरकारी व 59 निजी शिक्षण संस्थाओं में होगी। परीक्षा के लिए 20 सतर्कता दलों का गठन किया गया जिसमें आरएएस अधिकारी को प्रभारी व आरपीएस अधिकारी व राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सर्तकता दल का सदस्य बनाया गया है। प्रश्न-पत्रों को परीक्षा केन्द्र पर पहुँचाने एवं ओएमआर शीटों को जमा करवाने के लिए लेखा सेवा के अधिकारियों को उप समन्वयक नियुक्त करते हुए 103 परीक्षा केन्द्रों के लिए 20 उप समन्वयक बनाये गये हैं। सभी केन्द्रों में राजपत्रित अधिकारी को सहायक केन्द्राधीक्षक बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर एक- एक पर्यवेक्षक, निजी संस्थाओं में दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। 162 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। केन्द्राधीक्षक द्वारा वीक्षक की नियुक्ति की जायेगी व जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर द्वारा उपलब्ध करवाये जायेंगे।

परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के आवागमन को देखते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं निजी बसों के द्वारा निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक अस्थायी बस स्टेण्ड कालवी प्याऊ जयपुर रोड, हनवन्त आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक लाल सागर, महिला पाॅलोटेक्निक महाविद्यालय मैदान भगत की कोठी व रावण का चबूतरा मैदान बारहवीं रोड पर अस्थाई बस स्टेण्ड स्थापित रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews