पटवारी को छह हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

जोधपुर,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने शनिवार को घेवड़ा गांव में पटवारी को छह हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत राशि म्युटेशन भरने के नाम पर परिवादी से मांगी गई। एसीबी के वरिष्ठ अधिकारी सवाई सिंह गोदारा के अनुसार एक परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसकी जमीन के म्यूटेशन भरने के नाम पर घेवड़ा गांव में पटवारी छह हजार की रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत का सत्यापन करवाने पर पुष्टि हुई। तब ब्यूरो की टीम का गठन कर पटवारी को छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें-पत्रकारिता पुरस्कार के लिए चयन समिति की बैठक बुलाने की मांग

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews