रिश्वत लेने का आरोपी पटवारी को भेजा जेल

जोधपुर,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने घेवड़ा पटवारी को आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसीबी की तरफ से शनिवार को उसे रिश्वत लिए जाने के आरोप में पकड़ा था। ब्यूरो एएसपी डॉ.दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी प्रेमप्रकाश ने 14 मार्च को कार्यालय में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी कि उनके पिताजी मानाराम के नाम से ग्राम बिजारिया बावड़ी में दो अलग-अलग जमीन के टुकड़ों का म्यूटेशन भरवाने और जमीन का माप करने के एवज में ग्राम गगाड़ी के पटवारी जितेन्द्र परिहार 7000 रुपये रिश्तव मांग रहा है। पटवारी के पास ग्राम घेवड़ा का भी अतिरिक्त चार्ज है। वह रिश्वत नहीं देना चहता है, इसलिए आरोपी पटवारी को रंगेहाथों पकड़वाना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें- खेत में दो दोस्तों ने सामूहिक रूप से लगाया फंदा

एएसपी ने मामले की जांच कर सत्यापन करवाया। इसके बाद पटवारी ने उसी दिन 1100 रुपये लिए और कहा कि बाकी बची हुई राशि बाद में देकर काम करवा देना। रिश्वत की मांग की पुष्टि होने के बाद 16 मार्च को की जाना तय होने पर एवं परिवादी फिर से कार्यालय में उपस्थित हुआ और अब तक की पूरी स्थिति बताई और ट्रेप की कार्रवाई करने की योजना बनाई। इस बीच वार्ता के अंश भी सुने,सत्यापन किया और फिर कार्रवाई की तैयारी की।

ये भी पढ़ें- राज्य क्रीडा परिषद के सचिव ने किया विभिन्न स्टेडियम का निरीक्षण

परिवादी ने आरोपी को रिश्वत की राशि लेकर तिंवरी तहसील कार्यालय के पास पहुंचा, लेकिन पटवारी ने परिवादी प्रेमप्रकाश से रिश्वत लेने से मना करते हुए कहा कि वह जिस दिन काम करेगा,उस दिन रुपए लेगा। इस कारण उस दिन पटवारी ट्रेस नहीं हो सगा। शनिवार को फिर से परिवादी के म्यूटेशन भरने की एवज में आरोपी पटवारी जितेन्द्र परिहार ने परिवादी से पहले 6000 रुपये रिश्वत लेना और फिर जमीन का माप करने के बदले 2000 रुपये और मांगे। रुपये लेने के बाद वह वहां से लौट रहा था। तभी एसीबी की टीम को इशारा किया और टीम ने नहर चौराहा बिजारिया बावड़ी गगाड़ी रोड पर उनकी एक्टिवा को रुकवा कर पकड़ा और रिश्वत की राशि बरामद की थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews